CM शिवराज ने मांडू में किया पौधारोपण, ऐतिहासिक पुरातात्विक इमारतों को देखा - शिवराज ने किया मांडू के ऐतिहासिक स्थलों का दौरा
धार। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मांडू दौरे पर हैं. वे भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए शनिवार को मांडू पहुंचे थे. सीएम शिवराज मांडू के प्रसिद्ध तवेली महल में रुके थे. मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को पौधारोपण किया. इस दौरान प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव भी शामिल रहे. इसके बाद सीएम शिवराज मांडू की ऐतिहासिक इमारतों को निहारने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रवाना हुए. सीएम ने मांडू की कई ऐतिहासिक पुरातात्विक इमारतों को देखा, और उनके संरक्षण के विषय में अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और कुछ अच्छा किया जा सकता है. (cm shivraj in mandu plant saplings) (shivraj visit mandu historical places)