विजयादशमी पर सीएम शिवराज ने किया शस्त्र पूजन, पुलिस मुख्यालयों में अफसरों ने शस्त्र पूजा कर की हर्ष फायरिंग - दशहरा शस्त्र पूजन सीएम आवास
दशहरा पर्व पर बुधवार की सुबह से ही हर तरफ चहल पहल देखने को मिली. मंदिरों पर सजावट और विशेष पूजा पाठ भी हुआ. दशहरे पर पारंपरिक रूप से वाहन और शस्त्र पूजन का विधान है. इस अवसर पर भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम आवास में पूजा-अर्चना की. उन्होंन विजयादशमी पर हवन, शस्त्र और वाहन पूजन कर अधिकारी-कर्मचारियों को दशहरा के पावन पर्व की बधाई दी. वहीं भोपाल, मुरैना, विदिशा, झाबुआ के पुलिस मुख्यालयों में विधि-विधान के साथ पुलिस अफसरों ने महकमे के आधुनिक नए और पुराने हथियारों का पूजन किया. कई जगह कुम्हेड़े की बलि भी दी गई. शस्त्र पूजन के साथ वाहन पूजा भी की गई. इस अवसर पर पुलिस महकमें ने हर्ष फायरिंग की और मिठाइयां भी बांटी.