Rahul Gandhi National Herald Case: ED के सामने राहुल गांधी की पेशी, सीएम शिवराज ने कहा गलत नहीं किया तो डर क्यों... - शिवराज सिंह चौहान
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को दिल्ली दौरे पर थे, जहां उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व के कई नेताओं के साथ बैठक की. सीएम शिवराज ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने अमित शाह को भोपाल आने का न्योता भी दिया है. इसके अलावा सीएम ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को लेकर भी गृहमंत्री से चर्चा की है. वहीं इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी दफ्तर बुलाने और कांग्रेस के सत्याग्रह मार्च पर तंज कसा है. उन्होंने कहा ''भ्रष्टाचार और कोई गड़बड़ नहीं की है तो राहुल गांधी और कांग्रेस को डर किस बात का है. ईडी को सच बताएं, जनता भी समझ चुकी है, गड़बड़ करो, जांच एजेंसी पर दबाव बनाओ. दबाव बनाने से काम नहीं चलेगा. सच तो उन्हें बताना पड़ेगा. (Rahul Gandhi National Herald Case) (CM Shivraj Attacks Rahul Gandhi)