क्रिसमस के लिए सजाए गए गिरजाघर, प्रभु यीशु की झांकियां होंगी मुख्य आकर्षण - Christmas church
सीधी। क्रिसमस को लेकर लोगो में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है. जिसके चलते गिरजाघरों को सजाया गया है. वहीं क्रिसमस के दिन प्रभु यीशु की झांकियां भी आकर्षक का केंद्र बनीं हुईं हैं. सीधी में भी गांधी स्कूल स्थित बने गिरजाघर में प्रभु यीशु के जन्म दिन मनाने के लिए काफी सजावट की गई है.