छिंदवाड़ा में अजान के समय वीडी शर्मा का भाषण बंद, अचानक चुप होने से कार्यकर्ता हो गए हैरान - Chhindwara VD Sharma silent in stage
छिंदवाड़ा। कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी लगातार धावा बोल रही है. जिले के पांढुर्ना में सभा को संबोधित करते हुए जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अचानक चुप हो गए. तो यहां उनको सुनने पहुंचे लोग हैरान रह गए. जब वीडी शर्मा मंच पर जनता को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे, तभी अचानक अजान शुरू हो गई. इस दौरान वीडी शर्मा शांत हो गए और अपना भाषण बंद कर दिया. जब तक अजान खत्म नहीं हुई वे अजान को सुनते रहे. अजान समाप्त होने बाद फिर शुरू वीडी शर्मा ने सभा को संबोधित करना शुरू कर दिया.