मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Chhindwara Shaheed Bharat : बारामूला में शहीद हुए छिंदवाड़ा के वीर सपूत, पार्थिव शरीर पहुंचा घर, श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़ - martyr bharat yaduvanshi chhindwara

By

Published : Jun 17, 2022, 10:17 PM IST

छिंदवाड़ा। कश्मीर के बारामूला में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में सैनिक भारत यदुवंशी पिता ओमप्रकाश यदुवंशी शहीद हो गए. जिला मुख्यालय से लगे ग्राम रोहनाकला निवासी भारत यदुवंशी भारतीय थल सेना में सैनिक के पद पर पदस्थ थे. वर्तमान में वे कश्मीर के बारामूला इलाके में पदस्थ थे. बुधवार को गश्त करते समय आतंकवादियों के साथ सैन्य कार्रवाई में वो वीरगति को प्राप्त हुए. शहीद का पार्थिव शरीर आज छिंदवाड़ा पहुंचा. पार्थिव शरीर को जम्मू-कश्मीर से पहले वायुयान द्वारा नागपुर लाया गया, और फिर सड़क मार्ग से छिंदवाड़ा की बॉर्डर लाया गया. शहीद की एक झलक पाने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. छिंदवाड़ा से करीब 25 किलोमीटर दूर उमरानाला के पास पूरे दिन भारत माता के लाल का दीदार के लिए सड़क के दोनों तरफ हजारों की संख्या में लोग खड़े रहे. छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग भारत माता के सपूत को श्रद्धांजलि देते नजर आए.(Chhindwara Shaheed Bharat Yaduvanshi) (Bharat Yaduvanshi martyred body reached home)

ABOUT THE AUTHOR

...view details