मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

संघर्ष से हासिल की सफलता: मां के साथ सब्जियां बेचकर चलाया घर, 12वीं में 92% मार्क्स लाकर रोशन किया नाम

By

Published : May 2, 2022, 5:34 PM IST

छिंदवाड़ा। सब्जी बेचनी वाली महिला की बेटी ने 12वीं की परीक्षा में 92 फीसदी अंक हासिल कर परिवार और शहर का नाम रोशन किया है. श्रीवास्तव कॉलोनी की छोटी सी गली में एक कमरे के कच्चे मकान में रहने वाली वर्षा साहू अपनी मां मुन्नी के साथ फुटपाथ पर बैठकर सब्जियां बेचती है, परिवार की जीविका चलाने में वर्षा भी उनका हाथ बंटाती है. वर्षा के पिता काम नहीं कर पाते हैं, इसलिए वर्षा मां के साथ घर चलाने में पूरा सहयोग देती है. ऐसे में सब्जी बेचते हुए पढ़ाई करना उसके लिए किसी चुनौती से कम नहीं था, बावजूद इसके वर्षा ने जीविका चलाने के साथ साथ पढ़ाई भी की और परीक्षा में 92 फीसदी अंक लाकर अपने घर वालों का नाम रोशन किया. छात्रा का सपना आईएएस बनकर देश की सेवा करना है. (chhindwara girl selling vegetables) (chhindwara girl selling vegetables got 92 percentage)

ABOUT THE AUTHOR

...view details