Chhatarpur Crime News: कार से चोरी करने आया था युवक, ग्रामीणों ने रस्सियों से बांधकर की पिटाई
छतरपुर। बिजाबर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है. जहां ग्रामीणों ने एक युवक की खूब पिटाई की. देर रात कुछ चोर चोरी करने के इरादे से जसगंवा खुर्द नाम के गांव में घुसे थे. चोर चोरी करने के लिए लग्जरी गाड़ी से आए थे. ग्रामीणों ने चोरों को पकड़कर पहले रस्सी से बांधा फिर उनकी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान उसके अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए. ग्रामीणों को चोर के पास से एक देसी तमंचा भी मिला है. मामले में ग्रामीणों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (chhatarpur thief beating video viral) (chhatarpur thief reached village with car)