Chhatarpur Teacher Farewell: टीचर के जाने पर फूट-फूट कर रोए छात्र, 13 साल से पदस्थ शिक्षक का हुआ तबादला, देखें Video
छतरपुर। शिक्षक दिवस से 3 दिन पहले छतरपुर के राजनगर तहसील से एक भावुक करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ बच्चे एक शिक्षक के गले लगकर रोते दिखाई दे रहे हैं. राजनगर तहसील के शासकीय माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक रामगोपाल का राजनगर के मॉडल स्कूल में ट्रांसफर हो गया. इसके बारे में जैसे ही बच्चों को पता चला वे मायूस हो गए. शिक्षक की विदाई के समय बच्चे फूट-फूट कर रोने लगे. स्टूडेंट्स को रोता देख शिक्षक रामगोपाल भी भावुक हो गए. शिक्षक रामगोपाल बिरौना शासकीय माध्यमिक शाला में 13 वर्षों से पदस्थ थे. स्थानीय रहवासियों का कहना है कि शिक्षक रामगोपाल सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं. शिक्षक ने बताया कि विदाई को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. बहुत सारी यादें यहां से लेकर मैं जा रहा हूं. मेरा आशीर्वाद इन सभी बच्चों के साथ है. Chhatarpur Teacher Farewell, Khajuraho Teacher Student Video Viral