CMC President Election आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस ने किया लाठी चार्ज - छतरपुर आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता
छतरपुर। नौगांव नगर पालिका में हुए चुनाव के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ी. इसके बाद विवाद शांत हुआ. नौगांव नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी की तरफ से अनूप तिवारी एवं कांग्रेस की तरफ से दौलत तिवारी मैदान में थे. चुनाव में बीजेपी के अनुज तिवारी की 2 मतों से जीत गए. इसके बाद क्रॉस वोटिंग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. वोटिंग के दौरान कांग्रेस के जीते हुए पार्षदों ने कांग्रेस के खिलाफ ही क्रॉस वोटिंग की. इसके बाद यह विवाद शुरू हुआ. विवाद बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और लाठी चार्ज कर मामले को शांत कराया . (MP Nagar Palika Election) (Municipal council President Election MP) (Naugaon Municipal council President Election) (Naugaon Nagar palika chunav)