छतरपुर गर्ल हॉस्टल के पास नशेड़ियों का अड्डा, छात्राएं परेशान, पुलिस से लगाई कार्रवाई करने की गुहार - छतरपुर क्राइम न्यूज
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में सरकारी हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने नशेड़ियों से परेशान होने की शिकायत की है. छात्राओं ने बताया कि स्कूल या कोचिंग जाने के दौरान नशा करने आए युवक उन पर भद्दे कमेंट, छेड़खानी करते है. जिसकी शिकायत वार्डन के माध्यम से पुलिस से भी की जा चुकी है. छात्राओं को आोरप है कि यहां पुलिस की गस्त नही होती है. जानकारी के मुताबिक हॉस्टल के बगल में खाली पड़ी बिल्डिंग में नशेड़ियों ने अपना नशा का अड्डा बना रखा है. जहां बिल्डिंग के अंदर मौजूद कमरों में बड़ी संख्या में नशीली दवाएं, इंजेक्शन एवं अन्य नशे के पदार्थ मिल जाते हैं. मामले को लेकर छात्राओं ने एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार ने कार्रवाई की मांग की है. (chhatarpur girl hostel) (girl hostel in mp) (chhatarpur girl hostel addicts haunted)