बदलते फैशन ट्रेंड के साथ बढ़ रही ब्यूटी सेक्टर में कैरियर की डिमांड, MP की तरफ रुख कर रहे बड़े ब्रांड - मेकओवर ट्रेंड के कारण ब्यूटी सेक्टर की डिमांड
इंदौर। देश में स्किल इंडिया के ट्रेंड के चलते महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, नोएडा, के बाद ब्राइडल मेकअप और मेकओवर आर्टिस्ट तैयार करने के लिए मेकअप ट्रेनिंग के बड़े ब्रांड मध्यप्रदेश की ओर रुख कर रहे हैं. लिहाजा इस सेक्टर में कैरियर की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं का आकर्षण भी ब्यूटी सेक्टर की तरफ बढ़ रहा है, इस तरह के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए स्किल कोर्स के दौरान युवक युवतियों को ब्राइडल मेकअप के साथ नेल आर्ट, नेल एक्सटेंशन, परमानेंट मेकअप, परमानेंट टैटू, माइक्रोब्लैडिंग की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है, जिसके बदले में बड़े ब्रांड भारी भरकम फीस भी वसूल रहे हैं. हालांकि इस सेक्टर में कैरियर को लेकर ब्यूटी सेक्टर के विशेषज्ञों का दावा है कि कोर्स के दौरान मेकओवर मेकअप फील्ड में केरियर तलाश रहे युवाओं को रोजगार की संभावना 100 फ़ीसदी रहती है, इसीलिए युवाओं के बीच भी बड़े ब्रांड को लेकर खासा क्रेज है. क्योंकि ब्रांड के साथ जुड़ने के बाद उन्हें कैरियर के लिहाज से रोजगार के मनचाहे अवसर मिल सकेंगे.