"बुलाती है मगर जाने का नहीं" पुलिसकर्मी ने कुछ अलग अंदाज में लोगों से की अपील - Suture news
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवनी। "बुलाती है मगर जाने का नहीं ये कोरोना है साहब बाहर जाने का नही" जिले के शासकीय कार्यालय वन विभाग में पदस्थ सी.सी.एफ.फ्लाइंग स्क्वाड टीम के सदस्य अर्पित मिश्रा ने कोरोना वायरस को लेकर राहत इंदौरी की नज्म "बुलाती है मगर जाने का नही" की तर्ज पर एक शायरी के माध्यम से लोगों को संदेश दिया है. बहुत ही अनोखे तरीके से अपील की ये विडियो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रहा है.