मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Burhanpur Crime News: सर्चिंग करने गए वनकर्मियों पर अतिक्रमणकारियों ने किया हमला, वाहनों के शीशे भी फोड़े, 8 वन कर्मकर्मी घायल - बुरहानपुर वनकर्मियों ने किया हमला

By

Published : Oct 12, 2022, 2:00 PM IST

बुरहानपुर। जिले के नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में वन परिक्षेत्र नावरा में सर्चिंग के दौरान वन विभाग के अमले पर अतिक्रमणकारियों ने तीर, गोफन और पत्थरों से हमला कर दिया. हमले में नावरा रेंजर पुष्पेंद्र सिंह सहित 8 वन कर्मचारियों को चोटें आई हैं. इसके अलावा सर्चिंग में लगे 3 वाहनों से शीशे तोड़ दिए गए हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने नावरा चौकी में शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि अतिक्रमणकारियों ने रातों रात कक्ष क्रमांक 266 में 1000 से अधिक बेशकीमती सागौन के पेड़ों की कटाई कर दी थी. कटाई की सर्चिंग के लिए वन विभाग का अमला पहुंचा था. इस दौरान अतिक्रमणकारी जामुन नाले के पास सड़क पर बीचों बीच खड़े हो गए, और वन विभाग की टीम पर अटैक कर दिया. वनकर्मियों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर उपलोड किया है.(Encroachers Attacked forest workers in Burhanpur) (Encroachers Broke Vehicles Glass in Burhanpur)

ABOUT THE AUTHOR

...view details