7 साल की मासूम की करंट लगने से मौत, स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप - बुधनी में छात्रा की करंट लगने से मौत
सीहोर। आज दिनांक 14 सितंबर को मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर के हाई स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा वंशिका केवट 7 वर्ष निवासी ग्राम नारायणपुर की स्कूल प्रांगण में करंट लगने से मौके पर ही दुखद मौत हो गई. बता दें कि इसमें स्कूल प्रबंधन की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है. स्कूल प्रांगण के आसपास बिजली के निकले हुए तार लटक रहे हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने कभी इस बात पर ध्यान नहीं दिया. 2 दिनों से हो रही बरसात के कारण आसपास पानी भर गया था. लटक रही तारों में से ही एक तार टूट कर नीचे पानी में गिर गई थी. जिसके कारण छात्रा की करंट लगने से मौत हो गई. फिलहाल शाहगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधनी भेजा है.