BSP Dabang MLA रामबाई की तहसीलदारों को धमकी, किसानों के घर कुर्क किए तो साबुत नहीं बचोगे - बसपा विधायक रामबाई का वीडियो
दमोह। पथरिया से बसपा की दबंग विधायक रामबाई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो तहसीलदारों को चेतावनी देती दिख रहीं हैं. रामबाई किसानों को लेकर उन्हें मुआवजा दिलाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची थी. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए तहसीलदारों को चेतावनी दी. पथरिया विधानसभा में 3 वर्ष पहले सांजली बांध का निर्माण किया गया था. निर्माण में जिन किसानों की जमीन डूब क्षेत्र में आई थी, उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. इसके साथ ही किसानों की कई समस्याओं को लेकर रामबाई गुरुवार को किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची थी. यहां उन्होंने एडीएम एनआर राठौर से मुलाकात की और किसानों की समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, सांजली बांध के डूब क्षेत्र के किसानों को 3-3 लाख रुपए का जो मुआवजा मिलना था, वह अभी नहीं मिला है. लेकिन कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि चार से पांच दिन के अंदर सभी का पैसा उनके अकाउंट में पहुंच जाएगा. रामबाई ने बताया कि, किसानों को तहसीलदारों के द्वारा वारंट देकर कुर्की की धमकी दी जा रही है. इसपर मैं चेतावनी देते हुए वे उन्हें समझा रहीं थीं, किसी भी किसान को आप नोटिस दें, अच्छी बात है लेकिन यदि किसी किसान के घर आप कुर्की करने पहुंचेंगे तो वहां से सही सलामत लौट कर घर नहीं आ पाएंगें. BSP MLA Rambai Video, Damoh Rambai threatens Tehsildars