BSF Jawan Akeel Khan Martyred: दमोह में सुपुर्द-ए-खाक हुए शहीद अकिल खान का शव, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई - BSF Jawan Martyred
दमोह। अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के दौरान बीएसएफ के जवान अकिल खान शहीद हो गए. बुधवार को शहीद का शव गृह ग्राम दमोह पहुंचा. शहीद अकिल खान को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ा पड़ा. शहर में कई स्थानों पर होर्डिंग लगाकर शहीद को श्रद्धा सुमन भेंट किए गए. शहीद जवान की अंतिम यात्रा उनके निवास फुटेरा वार्ड से होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई सिंगपुर स्थित कब्रिस्तान पहुंची. यहां पर पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उन्हें अंतिम सलामी दी. आकिल के पार्थिव शरीर को अनंतनाग से साथ लेकर आए बीएसएफ जवानों ने पुष्पगुच्छ चढ़ाकर कर श्रद्धांजलि दी. कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक करने के पूर्व पार्थिव शरीर से तिरंगा निकालकर शहीद के परिजनों को भेंट किया गया. शहीद को श्रद्धांजलि देने कलेक्टर कृष्ण चैतन्य, एसपी डीआर तेनीवार, दमोह विधायक अजय टंडन, पथरिया विधायक रामबाई, पूर्व मंत्री राजा पटेरिया, कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा, भाजपा अध्यक्ष प्रीतम सहित तमाम जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे.