पुलिस के जवान की बहादुरी: हत्या के आरोपी ने पत्थर से सिर फोड़ा, हिम्मत हारे बिना पकड़ा और पहुंचाया सलाखों के पीछे - नर्मदापुरम में कांस्टेबल पर हत्या के आरोपित का हमला
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम में पुलिस विभाग के एक आरक्षक पुरनलाल अहिरवार ने शुक्रवार को बहादुरी की मिसाल पेश की है. आरक्षक ने अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी सूझबूझ से हत्या के आरोपी को पकड़ लियाव है. आरोपी ने पकड़ने के दौरान आरक्षक के सिर पर पत्थर मार दिया. घायल होने के बाद भी अकेले आरक्षक ने भागकर आरोपी को दबोच लिया और छाती पर बैठ उसे भागने से रोका. आरक्षक ने कंट्रोल रूम से पुलिस बुलाकर घायल आरोपी जीवन मीना को पुलिस के हवाले किया. पुलिस के पहुंचने तक करीब 10 से 15 मिनिट तक इसी प्रकार आरोपी के छाती पर आरक्षक बैठे रहे. घटना में आरक्षक को सिर में पत्थर लगने से 3 टांके आए हैं. वहीं घटना के बाद आरोपी जीवन मीना के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरक्षक पुरनलाल अहिरवार के इस बहादुरी की पुलिस विभाग और आमलोग तारीफ कर रहे हैं. (Bravery of constable in Narmadapuram) (narmadapuram constable injured while arresting accused)