Actor Govinda in Betul एक्टर ने प्राकृतिक सौंदर्य की तारीफ की, बोले शहर में बनवाएंगे फिल्म सिटी - बैतूल में अभिनेता गोविंदा
बैतूल। फिल्म अभिनेता गोविंदा बैतूल पहुंचे, जहां उनका जोरों शोरों के साथ लोगों ने स्वागत किया. गोविंदा को बैतूल इतना ज्यादा अच्छा लगा कि उन्होंने बैतूल में फिल्म सिटी बनाने का मन बना लिया है. बैतूल के प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर वे इतने खुश हुए कि यहां पर फिल्म बनाने की योजना भी बनाई. भोपाल से नागपुर जा रहे फिल्म अभिनेता गोविंदा बैतूल में 1 घंटे रुके थे, इस दौरान उन्होंने यहां समोसा भी खाया. गोविंदा बैतूल में जिस होटल में रुके थे, वहां के संचालक का कहना है कि बैतूल के प्राकृतिक सौंदर्य और बैतूल के जंगल के संबंध में एक्टर ने जानकारी ली. Bollywood Actor Govinda in Betul, Betul Natural Beauty Praised by Govinda