वीडी शर्मा का बयान, मध्यप्रदेश को बचाने के लिए सिंधिया जी ने 2018 में लिया था ऐतिहासिक फैसला
ग्वालियर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ग्वालियर दौरे के मद्देनजर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने तैयारियों को लेकर संभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि "साल 2018 में झूठ, छल, कपट की राजनीति के कारण कमलनाथ की सरकार बनी, लेकिन इसी झूठ, छल, कपट के कारण ही अंचल की जनता ने उन्हें झटका दे दिया और मध्य प्रदेश को बचाने के लिए सिंधिया जी के नेतृत्व में ऐतिहासिक घटना हुई थी". इसी के साथ उन्होंने कहा कि "मेरे साथ इस समय वह मंत्री भी मौजूद हैं जो कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में उनके सदस्य रहे हैं उन्हें पता है कि 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने प्रदेश की गरीब जनता का अधिकार छीन लिया था और आज शिवराज सरकार उन गरीबों को अधिकार देने का काम कर रही है." बीडी शर्मा ने कहा कि "कांग्रेस हमेशा से झूठ बोलती आई है, खुद कमलनाथ यह झूठ बोल सकते हैं कि महाकाल कॉरिडोर का निर्माण हमने कराया था इससे बड़ा झूठ क्या हो सकता है. कांग्रेस के जींन में झूठ बोलकर छल कपट कर कर फूट डालो राज करना ही लिखा है, तो कम से कम भगवान को तो छोड़ देते". (Amit Shah Gwalior visit) (BJP President VD Sharma) (VD Sharma targeted congress)
Last Updated : Oct 17, 2022, 3:55 PM IST