Nupur Sharma Controversy:जुमे की नमाज, इंदौर पुलिस अलर्ट पर, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी, पुलिसबल भी तैनात - indore Police Alert
इंदौर। बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (BJP Leader Nupur Sharma) की पैगंबर मुहम्मद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. कानपुर में पिछले जुमे (शुक्रवार) को हुई हिंसा (Kanpur violence) के बाद सोशल मीडिया में भारत बंद का एक मैसेज वायरल होने लगा. इस मैसेज के बाद से मध्यप्रदेश पुलिस अलर्ट (Madhya Pradesh Police Alert) पर है. इंदौर में शुक्रवार को अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के लिहाज से व्यापक पैमाने पर पुलिस फोर्स (Indore Police Force) को तैनात किया गया है. साथ ही ड्रोन (drone) के जरिए भी पुलिस अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है यदि किसी ने शहर के माहौल को खराब करने की कोशिश कि तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.