Bijli Vibhag ki Laparwahi: कर्मचारियों की जान पर भारी बिजली विभाग की लापरवाही, बारिश के मौसम में बिना संसाधन ऐसे कर रहे हैं बिजली का मरम्मत कार्य - employees without resources in rainy season
श्योपुर। आपने अक्सर मटकी फोड़ प्रतियोगिता में ग्रुप मेंबरों को एक दूसरे के कंधे पर खड़े होकर मटकी फोड़ते हुए देखा होगा. लेकिन, बिजली लाइन सुधारने के लिए कर्मचारियों को एक दूसरे के कंधे पर पैर रखकर खंबे पर चढ़ते हुए शायद ही देखा हो. आज हम आपको संसाधनों की कमी से जूझ रहे सिस्टम का अजीबो-गरीब नजारा दिखाएंगे, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. तस्वीरें मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर नगर की हैं, जहां बिजली कंपनी के कर्मचारियों को विभाग द्वारा बिजली के खंभों पर चढ़ने के लिए सीढ़ी तक उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. इन हालातों में बिजली कर्मचारियों को एक दूसरे के कंधे पर चढ़कर बिजली के खंभों पर लगी लाइट और केबल को सुधारना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में बिजली कंपनी के इन कर्मचारियों के साथ कभी भी कोई भी बड़ा हादसा भी हो सकता है. क्योंकि बारिश का मौसम होने के कारण करंट भी फैल सकता है जिससे बड़ा हादसा हो सकता है. या फिर एक दूसरे के पैर फिसलने पर किसी भी कर्मचारी के साथ अनहोनी घटना भी गठित हो सकती है. हालातों की जानकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को भी है लेकिन, उनके द्वारा इस ओर ध्यान तक नहीं दिया जा रहा है. जिससे कंपनी के लिए 10 से 12 हजार रुपये महीने पर नौकरी करने वाले इन कर्मचारियों को परेशानी के साथ-साथ जान का जोखिम भी उठाना पड़ रहा है. इसे लेकर ईटीवी भारत ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से बात करने की कई बार कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका है.