जबलपुर: क्रिकेट सट्टा किंग सतीश सनपाल के घर पर चला बुलडोजर, 6 हजार वर्गफीट शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त - सट्टेबाज सतीश संपाल पर जबलपुर बुलडोजर
जबलपुर। ओपन वेब पर दुबई से एक्सचेंज के माध्यम से घर बैठे ऑनलाईन सट्टा खिलवाने वाले सटोरिया सतीश सनपाल के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन ने सट्टा किंग के अवैध कब्जे पर सोमवार को बुलडोजर चलाया. आरोपी ने नाले से लगी 6 हजार वर्गफीट शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था जिसे तोड़ दिया गया. इस जमीन और निर्माण की लागत पांच करोड़ बताई जा रही है. आदर्श नगर गाेरखपुर में रहने वाला सट्टा किंग सतीश बीते कुछ माह से दुबई शिफ्ट हो गया है. आरोपी ने नाले के किनारे की 6 हजार वर्गफीट जमीन पर रसूख के बलबूते कब्जा कर लिया था. आरोपी ने इसे बाउंड्रीवॉल से घेर कर यहां ओपन शेड भी बनवा लिया था. इस शेड में उसने बेशकीमती पत्थर लगाए थे. इसी को लेकर पुलिस ने अवैध कब्जे पर कार्रवाई की. (Big action of police in Jabalpur) (CM Shivraj bulldozer on possession Bookmaker)