अशोकनगर: पूजा- पाठ कर स्थापित कई गई सेन महाराज की प्रतिमा
अशोकनगर जिले में सेन तिराहे पर सेन महाराज की प्रतिमा स्थापित करने के लिए समाज जनों ने भूमि पूजन किया. भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नीरज मनोरिया सहित समाज के लोग मौजूद रहे. जिसमें पूर्व विधायक अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी द्वारा शीघ्र अति शीघ्र तिराहे पर सेन महाराज की प्रतिमा लगाने का आश्वासन दिया गया था. जिसके बाद समाज के लोगों ने नगर पालिका परिषद का धन्यवाद ज्ञापित किया है.