मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Heavy Rain in Betul : भौरा नदी उफान पर, भोपाल-नागपुर नेशनल हाइवे हुआ बंद, वाहनों लगी कतारें - भौरा नदी उफान पर

By

Published : Jul 5, 2022, 11:00 AM IST

बैतूल। बैतूल जिले में भारी बारिश के चलते भौरा में बिजासन मंदिर के पास भोपाल-नागपुर नेशनल हाइवे बंद हो गया है. यहां पर आज मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे भौरा नदी के उफान पर आ जाने के कारण नेशनल हाइवे बंद करने का कदम उठाया गया. नेशनल हाइवे बंद होने के बाद जाम लगने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई है. बैतूल में बीती रात हुई बारिश के चलते जिले के अधिकांश नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं. वहीं, नेशनल हाईवे बंद होने की सूचना मिलने पर भौरा पुलिस मौके पर पहुंची और व्यवस्था बनाने में जुट गई है. बैतूल से मरीज को भोपाल ले जा रही 108 एंबुलेंस भी बाढ़ के चलते जाम में फंस गई है. बैतूल जिले में बीते 24 घंटे में 47.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, जिले में सबसे अधिक घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में 111 मिली मीटर यानी 4 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा शाहपुर ब्लॉक में 105 मिलीमीटर, बैतूल शहर में 30.5 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. बैतूल जिले में इस वर्ष अब तक 212.3 मिली मीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है.(Bhopal Nagpur National Highway closed)(Heavy Rain in Betul)(Bhaura river overflowing in Betul)

ABOUT THE AUTHOR

...view details