Bhopal Namkeen Wala Video:28 नमकीनों के नाम एक सुर में गाकर फेमस हुए नसीम अहमद, सुनिए ती..ती..तीस रुपया का नमकीन - भोपाल मिक्सचर नमकीन विक्रेता नसीम अहमद
भोपाल। राजधानी में एक नमकीन वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें नसीम अहमद अपने अलग अंदाज में नमकीन बेचते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल नसीम पिछले 6 वर्षों से गलियों में घूम-घूमकर नमकीन बेचते हैं, उन्होंने सोचा क्यूं ना अलग अंदाज में नमकीन बेचा जाए, इसलिए वे इस तरह गाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. बता दें कि नसीम अहमद मिक्सचर के छोटे-छोटे पैकेट बेचते हैं, जिसमें 28 तरह के नमकीन शामिल होते हैं. इन सभी नमकीन के नाम नसीम एक साथ एक सुर में लेते हैं. उनके इसी अंदाज के कारण अब वे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. Bhopal Namkeen Wala Video
Last Updated : Sep 9, 2022, 3:59 PM IST