Bhopal Death: बैरागढ़ में ढही नाले की दीवार, हादसे में 2 मजदूरों की मौत, तेज बहाव में बहे कई लोग, रेस्क्यू जारी... - two laborers died in drain flow bhopal
भोपाल। बैरागढ़ की पुरानी सिंधु टाकीज के पीछे नाले की टूटी दीवार के कारम काम कर रहे आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए और दो की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पानी का बहाव तेज होने से काम कर रहे मजदूर पानी में बह गए. हादसे में 2 की मौत हो चुकी है और 6 लोग बह गए. नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे, साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है. पुरानी सिंधु टाकीज के पीछे नाले से सटकर दुकानों का निर्माण कार्य कर शॉपिंग कांप्लेक्स बनाया जा रहा है. हादसे में मिट्टी धंसने से कई अन्य लोगों के हताहत होने की भी संभावना है. प्रथम दृष्टया भंडार की लापरवाही सामने आ रही है, साथ ही नगर निगम की भी लापरवाही इसमें देखने को मिल रही है. नगर निगम ने मानसून पूर्व रखरखाव कार्य किया था, लेकिन इस नाले की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया गया.
Last Updated : Jun 20, 2022, 7:12 PM IST