Bhopal Crime News: लोगों को भड़काकर चोरी करने के लिए उकसाता था पंडित, लोगों ने की पिटाई, देखें Video - Bhopal Pujari ki pitai
भोपाल। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में एक पुजारी की पिटाई का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है. पुजारी पर आरोप है कि, वह अपने पास आने वाले लोगों को भड़का कर उन्हीं के घर में चोरी करवाता था. थाना प्रभारी निलेश अवस्थी ने बताया कि, थाना क्षेत्र के मंदिर में पूजा करने वाले नीलेश पंडित पर आरोप है कि, एक मित्र अक्सर पंडित जी के पास आकर बैठता है. जिनके दामाद और बेटे ने उन्हें थाने लेकर पहुंचे और पंडित के खिलाफ आरोप लगाया कि, यह उनके पिता को भड़का कर उनके घर में ही चोरी करवा रहा है. इससे पहले भी गोविंदपुरा औद्योगिक इलाके में 3-4 परिवारों के साथ ऐसी वारदात को अंजाम दिलवा चुका है. बातचीत के दौरान पंडित ने शिकायतकर्ता को गाली गलौज देना शुरू कर दिया. इसके बाद शिकायतकर्ता ने भी पंडित के साथ मारपीट कर दी. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस मामला दर्जकर तहकीकात में जुटी है.