लोकायुक्त ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, सफाई कर्मचारियों की नियुक्तियों के लिए मांगे थे पैसे - बोदरा पंचायत सचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार
भोपाल। लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए भोपाल की ग्राम पंचायत बोदरा के सचिव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. कार्रवाई में सचिव ने पैसे लेने के लिए शिकायतकर्ता को न्यू मार्केट के पास गैमन इंडिया की बिल्डिंग के पास बुलाया था. जैसे ही रिश्वत के पैसों का लेन-देन हुआ वैसे ही लोकायुक्त की टीम जो कि पहले से ही मौके पर मौजूद थी, उसने सचिव को रंगे हाथ पकड़ लिया. उसके बाद सचिव के पास से पैसे बरामद कर नंबरों का मिलान किया गया व कैमिकल लगे नोटो की पुष्टि के लिए उसके हाथ धुलाए गए. सचिव पंचायत में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए 40000 रुपए रिश्वत की मांग रहा था. राजधानी भोपाल में लोकायुक्त पुलिस के पास बृजेश थावली जो कि खुद भोपाल नगर निगम के वार्ड 83 जोन 18 में सफाई कर्मचारी हैं, उसने भोपाल में लोकायुक्त अधीक्षक से शिकायत की थी, कि पंचायत सचिव ने उससे रिश्वत की मांग की है. बृजेश थावली की शिकायत पर लोकायुक्त निरीक्षक रजनी तिवारी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिव भगवान सिंह कीर को न्यू मार्केट स्थित गैमन इंडिया के सामने फरियादी 20000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. bodra panchayat secretary taking bribe, secretary bribe for appointment cleaning workers, bhopal lokayukta arrest panchayat secretary