भोपाल क्राइम ब्रांच ने शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, 11 मोबाइल जब्त - mobiles at cheap prices
राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 11 मोबाइल बरामद हुए हैं. जिनकी कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई जा रही है. इन दिनों पुलिस संपत्ति संबंधी अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, जिसके तहत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एमपी नगर स्थित मॉल के पास से ही आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो सस्ते दामों में मोबाइल बेचने का काम कर रहा था, पुलिस ने आरोपी के पास से 11 अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल को भी जब्त किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.