Congress Leader EVM Monitoring: स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस नेताओं की पहरेदारी, ईवीएम में छेड़खानी का अंदेशा - Bhopal Strong Room Guarded
भोपाल। स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेस के नेता ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं. (Bhopal Congress leader sitting outside Strong Room) परिणामों से पहले मशीनों के साथ किसी तरह की कोई छेड़खानी न हो इसको लेकर अलग-अलग शिफ्टों में कांग्रेस के नेता स्ट्रांग रूम के बाहर बैठकर पहरेदारी कर रहे हैं. इसके लिए बकायदा एक सीसीटीवी भी लगाया गया है, जिसके माध्यम से स्ट्रांग रूम का लाइव टेलीकास्ट भी ये बैठकर देखते हैं. (Bhopal Congress leader EVM monitoring)