Bhopal Encroachment Team पर हमला करने वाले के घर पर चला बुलडोजर, नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष ने लगाया आरोप - भोपाल बुलडोजर
भोपाल। न्यू मार्केट क्षेत्र में अतिक्रमण प्रभारी कमर शाकिब को चांटा मारने वाले बदमाश अल्ताफ के मकान पर सरकार का बुलडोजर चला है. ये मकान अवैध होने की वजह से नगर निगम ने तोड़ दिया. इसका अल्ताफ के परिवार और स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया है. हंगामे के बीच भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा. इस दौरान नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जैकी भी मौके पर पहुंच गई, और उल्टा नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये मकान आरोपी की मां के नाम पर है. 20 अगस्त को भोपाल के न्यू मार्केट क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों और नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी कमर शाकिब के बीच विवाद हो गया था. जिसमें बदमाश अल्ताफ ने निगम अधिकारी को थप्पड़ मार दिया था. हंगामा न्यू मार्केट में अवैध रूप से फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर हुआ था, जिन्हें हटाने नगर निगम का अमला पहुंचा था. Bhopal Encroachment Team, Bulldozer Ran on Attacker of Encroachment Team, Bhopal Atikraman News