दबंगई दिखाते हुए बदमाशों ने की छात्र की पिटाई, बेल्ट लात घूंसों से पीटा, आरोपी गिरफ्तार - भिंड क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भिंड। कोचिंग इलाके में छात्रों पर दबदबा बनाने के लिए एक बदमाश ने दबंगई दिखाते हुए कोचिंग सेंटर इलाके में हवाई फायरिंग की थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र सूर्य प्रताप सिंह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने साथियों के एक छात्र की बेल्ट और लात घूंसों से पिटाई करता नजर आ रहा है. वीडियो शहर के लहार रोड इलाका का बताया जा रहा है. bhind student beaten video viral, bhind student beat colleague, bhind student terror