मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Bhind road accident: देखें कैसे धू-धू कर जली चलती बस, बाल-बाल बचे पैसेंजर्स - भिंड ताजा खबर

By

Published : Apr 26, 2022, 9:06 PM IST

भिंड। भिंड के मालनपुर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल NH-719 पर एक चलती यात्री बस में अचानक आग लग गई. (Bhind road accident) हादसे के समय सत्यम ट्रैवल्स की स्लीपर बस भिंड के मालनपुर से अहमदाबाद जा रही थी, बस में करीब 35 यात्री साथ में मौजूद थे. जानकारी के अनुसार बस की छत पर रखे सामान के साथ एक बाइक भी रखी हुई थी, बाइक से पेट्रोल का रिसाव हुआ और भीषण गर्मी की वजह से पेट्रोल ने आग पकड़ ली. बाद में जब बस की छत से धुआं उठता देखा तो यात्रियों में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में ड्राइवर ने बस को रास्ते से हटाते हुए किनारे पर रोक दिया और जल्द से जल्द सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला. जिसके बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मालनपुर से 4 फ़ायरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. राहत की बात है कि हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं, हालांकि बस में रखा यात्रियों का पूरा सामान जलकर ख़ाक हो गया. (Bhind Fire in moving bus)

ABOUT THE AUTHOR

...view details