भिंड गैंगवॉर: लाठी डंडों से मारपीट करते गुंडों का वीडियो वायरल, गुंडालिस्ट में शामिल निकला फरियादी ‘दद्दू शूटर’ - complainant daddu shooter joins goondaist
भिंड। गुंडो का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. लहार क्षेत्र में बदमाशों द्वारा एक शख्श से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक दर्जन से ज्यादा गुंडे इकट्ठा होकर लाठी-डंडों से एक युवक को पीट रहे हैं. इन्हीं के बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने हिर्देश भदौरिया नाम के युवक को घेरकर गली गलौज करते हुए बेरहमी से लाठी डंडों से मारपीट की. लहार एसडीओपी अवनीश बंसल ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है, जिस फरियादी युवक से मारपीट हुई उसका नाम हिर्देश भदौरिया है. एसडीओपी के मुताबिक फरियादी खुद जिले की गुंडा लिस्ट में शामिल और दद्दू शूटर के नाम से कुख्यात है. माना जा रहा है कि उसके अन्य दुश्मनों ने उसके साथ मारपीट की है, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच की जा रही है.