बारिश के चलते बड़ा हादसा, भिंड जिला जेल की बिल्डिंग धराशायी, 21 कैदी घायल - bhind news
भिंड। भिंड जिला जेल में तेज बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया. जेल की बैरक नंबर 6 की दीवार तेज बारिश को सह नहीं पाई और भराभरा कर गिर गई. जिसकी जद में 21 कैदी आ गए. सभी कैदियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. इनमें से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. यहां ये भी बताना जरूरी है कि 1958 में बनी इस जेल के खस्ताहाल को लेकर जेलर ने तीन दिन पहले ही खत लिखकर प्रबंधन को जानकारी दी थी. जिस पर अगर समय पर कार्रवाई हो गई होती तो हादसा टल सकता था.