Bhind Crime News: दीवार तोड़कर ज्वेलरी शॉप में घुसे चोर, तिजोरी काटकर साफ किए 50 लाख के गहने - jewelery worth 50 lakhs stolen from jewelery shop in Bhind
भिंड। भिंड-ग्वालियर एनएच-719 पर बुधवार-गुरुवार की रात (Bhind Crime News) मेहगांव कस्बे में स्थित रामनिवास सोनी की ज्वेलर्स की दुकान पर में चोरों ने धावा बोल दिया. इस दौरान दुकान को सूना पाकर चोर दुकान की दीवार तोड़ कर अंदर घुस गए और दुकान में रखी तिजोरी को पहले कटर मशीन से काटकर उसमें रखें सोने-चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी सुबह पड़ोसियों ने दुकान संचालक को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दुकान का मुआयना करने के बाद डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि चोरी गए सामान की कीमत 50 लाख से अधिक की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस को घटना स्थल से खून के ट्रेस भी मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है कि किसी चोर को तिजोरी तोड़ते वक्त चोट पहुंची होगी.