भिंड में नेताजी की 'गंदी' राजनीति, अपनी ही पार्टी के नेता का पोस्टर फाड़कर फेंका फिर टायलेट भी की, वीडियो वायरल - जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया
भिंड। मेहगांव जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह भदौरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें शैलेंद्र सिंह नवनियुक्त भाजपा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया के पोस्टर पर टायलेट करते हुए नजर आ रहे हैं. भाजपा ने हाल ही में फेर बदल करते हुए देवेंद्र सिंह नरवरिया को भिंड जिले का जिला अध्यक्ष बनाया था. बुधवार को उनका जिला में पहली बार जिला आगमन था. मालनपुर, गोहद, मेहगाँव के रास्ते में जगह जगह जिला अध्यक्ष का स्वागत भी हुआ. लेकिन देर रात टोल प्लाजा नेतागिरी का एक बंदरंग चेहरा सामने आया. यहां पर उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अपनी कार से उतरे भदौरिया ने पहले जिलाध्यक्ष के स्वागत वाले बैनर को तोड़ा फिर इसे जमीन पर पटका. उसके बाद अपमानजनक कृत्य किया. वहीं मामले को लेकर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने बताया कि उनकी गाड़ी बैनर से टकरा गई थी इसलिए उन्होंने सिर्फ बैनर को उठाकर अलग रख दिया था. (bhind bjp leader viral video) (bhind bjp president)(shailendra singh urinates on banne)(viral video shailendra singh)(devendra singh narwaria )