Betul Tribal Day Programme: आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में जमकर नाचे कांग्रेसी विधायक ब्रह्मा भलावी, वीडियो वायरल - घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी
बैतूल। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिले के घोड़ाडोंगरी में कार्यक्रम आयोजित हुआ. निकाली गई रैली में आदिवासी समुदाय के लोगों को थिरकता देख विधायक ब्रह्मा भलावी खुद को रोक नहीं सके, और जमकर नाचने लगा. उनके नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. अपने बीच विधायक को डांस करता देख लोगों में भी जमकर जोश भर गया. विधायक के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दूसरी ओर कार्यक्रम में घोड़ाडोंगरी के नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष राहुल उइके ने मंच पर ऐसा आदिवासी नृत्य किया कि सभी लोग उनके कायल हो गए. तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा.(World Tribal Day 2022) (Ghoradongri MLA Brahma Bhalavi Dance) (MLA Brahma Bhalavi Dance Video)