Betul: स्कूल में निकला 7 फीट लंबा कोबरा सांप, सर्पमित्र ने ऐसे किया रेस्कयू, देखें Video - बैतूल स्कूल 7 फीट का कोबरा सांप निकला
बैतूल। बैतूल के पारडसिंगा स्कूल में कोबरा सांप निकलने से हडकंप मच गया. बच्चों ने स्कूल परिसर में एक सांप को देखा, जो 7 फीट लंबा था. इसको देख बच्चे डर गए. सांप निकलने के बाद तुरंत ही शिक्षकों को इसकी सूचना दी गई, जहां शिक्षकों ने इस बात की जानकारी सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को दी और उसे स्कूल बुलाया. सर्पमित्र ने लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद कोबरा सांप को पकड़ लिया. सर्पमित्र श्रीकांत ने बताया कि सांप बहुत ही जहरीला था. फिलहाल सांप को जंगल में छोड़ दिया गया. betul school snake video viral, betul school 7 feet cobra snake