Betul: स्कूल की छत से पानी टपकता देख लकड़ी की सीढ़ी से छत पर चढ़ गए कलेक्टर, अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटने के दिए निर्देश
बैतूल। कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने घोड़ाडोंगरी विकासखंड के शासकीय माध्यमिक विद्यालय शोभापुर, शासकीय प्राथमिक शाला पाटाखेड़ा, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल पाथाखेड़ा एवं मॉडल स्कूल (पीपरी) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूल की छत से पानी लीकेज होता देख लकड़ी की सीढ़ी से छत पर चढ़ गए. उन्होंने छत को देखा और पानी लीकेज की मरम्मत कराने के निर्देश दिए. तहसीलदार घोड़ाडोंगरी अशोक डेहरिया ने बताया कि, निरीक्षण के दौरान शासकीय माध्यमिक विद्यालय शोभापुर में विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण नहीं होना पाया गया. जिसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित सीएसी एवं बीआरसी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए तत्काल पुस्तक वितरण सुनिश्चित करने के लिए स्कूल प्रबंधन को पाबंद किया. शासकीय आदिम जाति कन्या प्राथमिक शाला पाटाखेड़ा में शिक्षक सीमा मालवीय एवं अटल कुमार वैध की अनुपस्थिति को भी गंभीरता से लेते हुए संंबंधित शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए. कलेक्टर ने अपने भ्रमण के दौरान मॉडल स्कूल पीपरी में संचालित स्मार्ट क्लास प्रशिक्षण का भी अवलोकन किया एवं प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया.