नागपुर-भोपाल हाइवे पर ब्रेक फेल होने से चावल से भरा ट्रक पलटा, देखिए वीडियो
बैतूल। नेशनल हाईवे नागपुर- भोपाल के बरेठा घाट पर शुक्रवार को महाराष्ट्र से राजस्थान जा रहे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. हादसे में चावल की चूरी से भरा ट्रक पलट गया. ट्रक के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. चावल की बोरियां भी बिखर गईं. ट्रक चालक को काफी चोट आई है. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में डायल 100 की मदद से भर्ती कराया गया है. देखें वीडियो... (betul road accident) (accident in nagpur bhopal national highway)