मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Betul Python Video इंडियन कॉफी हाउस में निकला 12 फीट का अजगर, सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

By

Published : Aug 20, 2022, 9:25 PM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र में इंडियन कॉफी हाउस और धान के खेत में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर सर्पमित्र मौके पर पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू किया. एमपी के पावर जेनरेटिंग कंपनी के इरेक्टर हॉस्टल में मौजूद इंडियन कॉफी हाउस में रात 11 बजे एक अजगर निकला. इसके बाद यहां काम करने वाले कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना वन्य प्राणी और प्रकृति संरक्षण का कार्य कर रहे आदिल खान को दी. इसके बाद आदिल ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया और उसे पास के ही जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. वहीं बाकुड़ गांव के पास धान के खेत में अजगर होने की सूचना भी आदिल को मिली थी. आदिल ने यहां से भी अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया. two python found same day in Betul, Betul Adil Khan Rescue Snake, Betul Python Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details