Betul Python Video बैतूल में खेत से निकला 16 फीट लंबा अजगर, मचा हड़कंप - बैतूल के खेत में मिला अजगर
बैतूल। बैतूल जिले के आमला शहर में स्थित बोड़खी से एक मामला सामने आया है, जहां वार्ड नंबर 14 में स्थित एक गन्ने के खेत में कुछ मजदूर काम कर रहे थे. इसी बीच उन्हें 15 से 16 फुट लंबा अजगर दिखा, जिसे देखकर मजदूरों में हड़कंप मच गया. दृष्य देख दहशत में आए मजदूरों ने इसकी सूचना खेत मालिक को दी. उन्होंने सर्प मित्र को बुलवाया. इसके बाद अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा गया. Betul Python Video, 16 Feet Long Python in Betul, Long Python in Betul Farm