मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Betul Python Snake: मिला इतना भारी-भरकम अजगर कि 2 लोगों को उठाना पड़ा भारी, लंबाई सुनकर दंग रह जाएंगे - बैतूल में सरपामित्र रेस्क्यू अजगर

By

Published : Aug 2, 2022, 8:08 PM IST

बैतूल। बैतूल के एक गांव में विशालकाय 10 फीट लंबा अजगर मिला है(Betul Python Snake). अजगर के निकलने की सूचना मिलने पर सर्पमित्र को सूचना दी गई. अजगर का रेस्क्यू कर उसे वन विभाग को सौंपा गया है. मुलताई के गांव जमबाडा में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को दी. विश्वकर्मा ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल से अजगर का रेस्क्यू किया है. अजगर इतना भारी था कि एक व्यक्ति से उठाया नहीं जा रहा था, इसलिए दो लोगों द्वारा अजगर को उठाकर मुलताई के वन विभाग कार्यालय लाया गया है.(Sarpamitra Rescue Python in Betul)

ABOUT THE AUTHOR

...view details