Betul Python Video बाथरूम में मिला 10 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू करने वाले पर भी किया हमला - बैतूल अजगर वायरल वीडियो
बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के सारनी में एक घर के बाथरूम में 10 फीट का अजगर छुप कर बैठा था. बाथरुम में अजगर को देखकर घर वालों के होश उड़ गए. इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ एंड नेचर कंजर्वेशन एक्टिविस्ट आदिल खान को दी गई. जिसके बाद रात करीब डेढ़ बजे आदिल ने सांप का रेस्क्यू आधे घंटे में किया और उसे सतपुड़ा जलाशय किनारे मौजूद जंगल और दलदल भरे इलाके में छोड़ दिया. ये अजगर इतना फुर्तीला था कि ये रेस्क्यू के दौरान सभी पर हमला कर रहा था. Betul Python Rescue Video, 10 Feet Long Python in Betul