मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Attempt Suicide: नौकरी वाली लड़की से इसी साल कराएं शादी, नहीं तो मर जाऊंगा…कहते हुए युवक ने खालिया जहर - बैतूल क्राइम न्यूज

By

Published : Jun 3, 2022, 5:00 PM IST

बैतूल। मेरी शादी इसी साल और नौकरी वाली लड़की से करवाई जाए, नहीं तो मैं मर जाऊंगा, ये कहते हुए गुरुवार रात एक युवक ने जहर की गोलियां खा लीं. इसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया. ये घटना बैतूल के गांव भडूस की है. घटना से युवक के परिजनों में हड़कंप मच गया. परिवार ने 108 एंबुलेंस को फोन कर मौके पर बुलाया, जिसके बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. 108 एंबुलेंस सेवा के योगेश पवार ने बताया कि ये युवक रेलवे में नौकरी करता है. उसका कहना है कि मेरा विवाह इसी साल करवाया जाए और वे भी नौकरी वाली लड़की से, नहीं तो मैं मर जाऊंगा. आज भी उसने यही जिद्द करते हुए जहर खा लिया. 108 कर्मियों ने कमरे का गेट तोड़ युवक को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (Betul Man Attempt Suicide) (Betul Man tried to commit suicide)

ABOUT THE AUTHOR

...view details