Betul Teachers Day: नवाचार, इस स्कूल में छात्राएं बनीं प्रिंसिपल - school girls become teacher for a day betul
बैतूल। शासकीय कन्या हॉयर सेकेंडरी स्कूल घोड़ाडोंगरी में शिक्षक दिवस पर एक अनोखा नवाचार किया गया. यहां स्कूल के संचालन की जिम्मेदारी स्कूल की छात्राओं को दिया गया. स्कूल की छात्राओं ने प्रिंसिपल से लेकर प्यून तक की भूमिका निभाई. छात्राओं ने शिक्षकों की भूमिका निभाते हुए कक्षा में पहुंचकर क्लास भी ली. प्रिंसिपल बनी छात्रा दुर्गा उइके स्कूल की सभी क्लासों का निरीक्षण किया. साथ ही शिक्षकों की बैठक ली और दिशा निर्देश भी दिए.