मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

Betul Fire: सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे युवक, देखें वीडियो... - Scooty was burnt to ashes due to sudden fire

By

Published : Jul 14, 2022, 7:16 PM IST

बैतूल। परासिया बैतूल स्टेट हाईवे पर चिखलार गांव के पास गुरुवार शाम करीब 4 बजे एक स्कूटी में आग लग गई, जिससे स्कूटी जलकर खाक हो गई. हादसे में स्कूटी सवार युवक बाल-बाल बच गए. घोड़ाडोंगरी निवासी दो युवक बैतूल से वापस आ रहे थे, इसी दौरान चिखलार गांव के पास युवक शौच के लिए रुक गए और स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कर दी. युवक कुछ दूरी तक ही पहुंचे थे, इसी दौरान स्कूटी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते स्कूटी जलकर राख हो गई. स्थानीय निवासी सागर गाठे ने बताया कि, 'घोड़ाडोंगरी निवासी दीपक और उसका एक साथी बैतूल से घोड़ाडोंगरी जा रहे थे, इसी दौरान दोनों चिखलार के पास रुके. जैसे ही दोनों स्कूटी से उतरे तभी अचानक स्कूटी में आग लग गई और देखते देखते स्कूटी जलकर राख हो गई'.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details