Betul Latest News: बैतूल में बारिश के लिए टोटके का इस्तेमाल, शिवमंदिर के गर्भगृह को 24 घंटे के लिए पानी से भर कर किया जलाअभिषेक - बारिश के लिए बैतूल किसान का टोटका शिव मंदिर को पानी से भरा
बैतूल। अच्छी बारिश के लिए भगवान को मनाने का एक अनोखा तरीका अपनाया गया है. बैतूल में किसानों की खरीफ की फसल की बोवनी लगभग हो चुकी है. प्री मानसून की दस्तक के बाद बारिश नहीं हो रही है. ऐसे में किसान चिंतित हैं. तमाम नदी-नाले सूखे पड़े हैं. परेशान किसानों ने अच्छी बारिश के लिए भगवान को मनाने के लिए टोटके शुरू कर दिए हैं. क्षेत्र के लगभग हजार साल पुराने माने जाने वाले शिव मंदिर खेड़ला किला में महादेव का जलाभिषेक करने के लिए शिवमंदिर के गर्भगृह को 24 घंटे के लिए पानी से भर दिया गया है (Betul farmer trick for rain). लोग भगवान की शरण में पहुंचकर अच्छी बारिश के लिए मन्नत मांग रहे हैं. स्थानीय लोगों की मान्यता है कि बारिश ना होने की स्थिति में उनके पूर्वज भी शिवजी का इसी तरह से जलाभिषेक करते रहे हैं जिससे अच्छी बारिश होती है. शिवभक्त बबलू वर्मा ने बताया कि रविवार को शिव मंदिर खेड़ला किला में भगवान भोलेनाथ का जलाअभिषेक आसपास के ग्रामीणों द्वारा किया गया शिव भक्तों द्वारा पानी भरकर शिवलिंग पर चढ़ाया गया और भगवान शिव की पूजा अर्चना की. (Betul farmer trick for rain filled Shiva Temple with water)